साफ-सफाई करने के दौरान भागा ख़बरगली Prisoner serving life sentence escaped from Raipur jail

रायपुर (khabargali) जेल मुख्यालय में वेल्डिंग करते हुए समय प्रहरी की आंखों में धूल झोंककर उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी चंद्रवीर सिंह उर्फ पिंटू फरार हो गया। एनडीपीएस मामले में जेल भेजे गए उक्त कैदी के साथ चार अन्य बंदियों को पुराने जेल मुख्यालय (कवर्धा सदन) की साफ-सफाई करने के लिए भेजा गया था। इस दौरान कैदी दोपहर करीब 1.30 बजे फरार हो गया।