सड़क पर बिखरी रहीं लाशें खबरगली Horrific road accident on Chhattisgarh-Jharkhand border

झारखंड़ (खबरगली)  झारखंड़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर से लगे लातेहार में भीषण सड़क (Latehar Bus Accident) हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 80 लोग घायल हुए हैं। लातेहार के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसा घाटी में बारातियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।