सगाई में दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को पहनाया हेलमेट

राजनांदगाव (khabargali) आए दिन हो रहे सड़क हादसों के रोकथाम के लिए जागरूकता लाने अब कई युवा अपने अलग-अलग अंदाज में समाज को नया संदेश देते नजर आ रहे हैं। कोई सड़कों पर रेडियम पॉइंट लगाता है, तो कोई जानवरों को सड़कों से हटाता है, कोई समाज सेवक फ्री एंबुलेंस सर्विस देता है, तो कोई फ्री दवाई उपलब्ध कराता है। रक्तदान में भी राजनांदगांव की एक अलग ही पहचान है।