शिवप्रसाद साहू के शव का दोबारा होगा पोस्टमार्टम खबरगली New twist in Lohari Dih case

कवर्धा (khabargali) लोहारीडीह कांड में फिर नया मोड़ आया है। शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू के शव का फिर से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हाईकोर्ट जबलपुर के निर्देश पर शव कब्र से बाहर निकाला जाएगा।

कबीरधाम जिले के रेंगाखार थाने के ग्राम लोहारीडीह निवासी शिवप्रसाद साहू की मौत 15 सितम्बर 2024 को हुई थी। उसका शव मध्यप्रदेश के बिरसा थानाक्षेत्र के बीजाटोला गांव के बाहर जंगल में फंदे पर लटका मिला था। मामले में बालाघाट पुलिस ने एक माह बाद खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।