स्टूडियो जलकर खाक खबरगली Arson in TV channel office in Raipur

रायपुर (khabargali) रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित निजी TV चैनल के मेन स्टूडियो में रात के समय भीषण आग लगने से बड़ी क्षति होने की आशंका जताई जा रही है। आधी रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच अचानक स्टूडियो से धुंआ उठते हुए देखा गया, जिसके बाद चैनल के स्टाफ ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं।