स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्था की खुली पोल खबरगली Delivery was done in the light of mobile torch

बिलासपुर (खबरगली) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर में गर्भवती की मोबाइल टॉर्च की रोशनी में डिलीवरी कराई गई। प्रसव के दौरान अचानक बिजली गुल होने के बाद नर्स ने डिलीवरी वार्ड से बाहर खड़े शख्स से मोबाइल मांगकर टॉर्च की रोशनी में टांके लगाए। बीती रात बेलसरी निवासी ज्योति को प्रसव पीड़ा उठने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। उसकी हालत देखकर तत्काल भर्ती कर डिलीवरी के लिए ओटी में ले जाया गया। अचानक बिजली गुल हो गई।