see the list...cg news hindi news cg latest news cg big news khabargali

रायपुर (Khabargali)  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। टॉप टेन की लिस्ट में 7 लड़कियां शामिल है। जिसमें श्वेता दीवान पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर महिमा शर्मा, तीसरे नंबर पर निखिल साहू, चौथे पर प्रिय दर्शन गोस्वामी, पांचवे स्थान पर आयुषी शुक्ला, छठवां स्थान भामिनी राठी, सातवें नंबर पर नंदिनी पटेल, आठवां स्थान आरती ध्रुव, नौंवे स्थान पर अदिति शर्मा और दसवां स्थान द्विज सिंह सेंगर ने हासिल किया है।