solar dynamics observatory

नई दिल्ली (khabargali) हमारा सूरज वाकई मुस्कुराता है! यकीन नहीं हो तो नासा की इस तस्वीर को देख लीजिए. नासा के सेटेलाइट ने पहली बार सूरज के मुस्कुराते हुए की तस्वीर कैमरे में कैद की है. सूरज पर इस तरह का पैटर्न नजर आ रहा है, जिसे देखकर लग रहा है कि सूरज मुस्कुरा रहा है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने भी इस तस्वीर को साझा करते हुए इसे स्माइलिंग सन (Smiling Sun) यानी मुस्कुराते हुआ सूरज कहा। यह तस्वीर जल्द ही वायरल हो गई और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की एक श्रृंखला आ गई।