Stampede during Rudraksha distribution at Kubereshwar Dham

सीहोर (khabrgli) कुबेरेश्वर धाम में कल 6 अगस्त को होने वाले विशाल कांवड़ यात्रा और रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है। देश के कोने-कोने से भक्त दो दिन पहले से ही कुबेरेश्वर धाम पहुंच रहे हैं, जिससे मंदिर परिसर और आसपास के इलाके श्रद्धालुओं से खचाखच भर गए हैं। भारी भीड़ के दबाव और अव्यवस्था के चलते दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि 3 घायल हो गए। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद श्रद्धालुओं में डर और नाराजगी का माहौल है।