धमतरी (khabargali) भोजन के बाद सड़क किनारे टहलने निकले ग्रामीणोंं को तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने रौंद दिया। गाड़ी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि राहगीरों को रौंदने के बाद वह सड़क किनारे नाले में जा घुसी। गाड़ी के भी परखच्चे उड़ गए हैं। बताते हैं कि रविवार रात नेशनल हाईवे ग्राम दरबा के 7 युवक भावेश (21) पिता कौशल साहू, गोलू (24) पिता प्रीतम यादव, बिलेश्वर (20) पिता किशुन सपहा, डीगू पिता प्रहलाद यादव, पुष्कर पिता कन्हैया निर्मलकर, नरेन्द्र पिता धनसिंह यादव भोजन के बाद पैदल टहलने निकले थे।
- Today is: