tauktae

नई दिल्ली(khabargali)। गुजरात और महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों पर अरब सागर में बन रहे चक्रवात ‘तौकते’ (Tauktae) का खतरा मंडरा रहा है। चक्रवात ‘तौकते'(Tauktae) के अगले 24 घंटों के दौरान और तेज होने की संभावना है. मौसम विभाग के ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक इसके गुजरात के तट पर 17 मई की शाम तक पहुंचने का पूर्वानुमान है. चक्रवात ‘तौकते’ गुजरात(Gujrat) के पोरबंदर और महुवा के बीच गुजरात के तट को 18 मई की सुबह क्रॉस करेगा. इस दौरान इसकी रफ़्तार 160 -170 किमी प्रति घंटे(160KMPH) तक हो सकती है.