theft in bar

 

जितना पी सकते थे गटके..बाकी कई गुना दाम में बेचा

रायपुर(khabargali)। रायपुर के रिंग रोड स्थित एक मयखाने (बार) में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरी की घटना CCTV कैमरों में कैद हुई। 5 बदमाश भाटागांव के जिलेट बार में ऊपर से सिढ़ी लगाकर घुसे, शराब 52 बोतलें, 70 से अधिक बीयर की बोतलें, बार के डिस्पले काउंटर की महंगी वाइन की बोतलें, किचन में पड़ी आटे बोरी, आलू, प्याज, सॉस, एलसीडी टीवी, बर्तन जो-जो चीजें चुरा सके सब बोरों में भर कर फरार हो गए। मामले की छानबीन पुरानी बस्ती पुलिस कर रही है।