three killed in collision between container and car cg news cg big news cg latest news mahasamund news khabargali

महासमुंद (khabargali) महासमुंद जिले के कोमाखान थानाक्षेत्र से गुजरने वाली एनएच 353 पर देर रात सुअरमाल व टेमरी के बीच कंटेनर व कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। कंटेनर चालक व सह चालक मौके से फरार है। पुलिस जांच कर रही है।

कोमाखान टीआई नितेश ठाकुर ने बताया कि सुअरमाल से टेमरी जाने वाले रास्ते में रात एक बजे के आसपास कंटेनर व कार की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि इको कार कार के परखच्चे उड़ गये हैं।