travel from Ambikapur to Bilaspur now only for Rs 999 hindi news cg big news raipur news cg latest news khabargali

बिलासपुर (khabargali) बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग पर हवाई यात्रा करना अब बेहद किफायती हो गया है। फ्लाई बिग एयरलाइंस ने यात्रियों को लुभाने के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है, जिसमें बिलासपुर से अंबिकापुर और वापसी की उड़ान का किराया 2,999 रुपये से घटाकर सिर्फ 999 रुपये कर दिया गया है। यह ऑफर सीमित सीटों के लिए है और यात्रियों के बीच उत्साह पैदा कर रहा है।