two CAF soldiers dead

जगदलपुर/अंबिकापुर (khabargali) जगदलपुर के दलपत सागर में बीती रात करीब 12 बजे एक कार अनियंत्रित होकर सीधे तालाब में जा गिरी, तालाब में गिरने के बाद कार के चारों दरवाजे लॉक हो गए थे। इसके चलते तीनों कार से बाहर निकलने में नाकाम रहे और इस हादसे में तीनों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान भिलाई निवासी अनुराग मसीह, कोलकाता निवासी सोहैल राय और रायपुर के रहने वाले देवीदत्त होता के रूप में हुई है जो अनुग्रह रेसिडेंसी, C 302 गोंदवार के निवासी हैं, उनकी एक 6 साल की बेटी है।