two youths were beheaded cg news janjgir news latest news khabargali

जांजगीर (khabargali)  मिशन चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने 17 मई की रात 9 बजे तेज रफ्तार बाइक सवार तीन युवक सड़क किनारे खड़ी हार्वेस्टर से जा टकराए। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने घटना के बाद रविवार की सुबह मुआवजे की मांग को लेकर 7 घंटे चक्काजाम कर दिया।