विश्वास से भगवान प्राप्त होते है

राजनांदगाव (khabargali)  क्षेत्र के हालेकोसा में शिवभक्ति की अविरल धारा बहा रही है। कथा श्रवण करने रोजाना श्रद्धालुओं का पंडाल में तांता लग रहा है। तीसरे दिन भी कथा पंडाल में दो दिनों की अपेक्षा भीड़ अधिक रही। कथा का रसपान करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय की धर्म पत्नी कौशल्या साय भी पहुंची हुईं थीं।

शिव का दूसरा नाम है विश्वास