वित्त मंत्री ने दी जानकारी खबरगली 10 new revolutionary reforms implemented for public convenience in the Registration Department

रायपुर (khabargali) वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी द्वारा पंजीयन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विगत वित्तीय वर्ष मे किये गये कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें मुख्य रूप से प्राप्त राजस्व आय, पंजीबद्ध दस्तावेजों तथा मुदांक एव आर.आर.सी. प्रकरणों के विषय में जिलेवार चर्चा की जाकर विभाग में प्रचलित तकनीकी सेवाओं के संबंध में अधिकारियों से फील्ड लेवल पर आ रही समस्याओं को सुना गया तथा और सुविधाजनक बनाये जाने के संबंध में सुझाव लिये गये।