vehicles collided with each other at high speed. News cg news cg big news hindi news cg latest news cg big news khabargali

बालोद (khabargali) एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गयी। घटना बालोद जिले की है, जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ।

मनकुंवर से महामाया जाने वाले मार्ग पर ग्राम आड़ेझर के पास शुक्रवार की घटना है।महामाया थाना क्षेत्र का मामला है। हादसे में एक मासूम बच्चे सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल दल्ली राजहरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।