Vyapam exam had 91 percent attendance. Chhattisgarh News Raipur news khabargali

रायपुर (खबरगली) रविवार को राजधानी में लोक सेवा आयोग और व्यापमं की परीक्षा आयोजित हुई। सीजीपीएससी द्वारा सिविल जज के पेपर में नया प्रयोग भी देखने को मिला। अभ्यर्थियों से एक के बाद एक अलग-अलग सेक्शन से सवाल पूछे गए। यह परीक्षार्थियों के लिए टफ रहा। पेपर में लॉ के 90 और सामान्य ज्ञान के 10 सवाल पूछे गए। नए कानूनों से संबंधित प्रश्न परीक्षार्थियों से पूछे गए। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के व्यवहार न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) भर्ती परीक्षा रायपुर में 38 परीक्षा केन्द्र में आयोजित की गई थी। इसमें 16707 परीक्षार्थियों में से 6519 यानी 39.01 प्रतिशत परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे।