was taken out by cutting the grill with a cutter Gujrat News hindi News khabargali

गुजरात (खबरगली)  गुजरात के नवसारी के विजलपोर इलाके में सोमवार सुबह पांच साल के मासूम सार्थक बारैया की लिफ्ट में फंसकर मौत हो गई। घटना नीरव स्क्वायर अपार्टमेंट की है, जहां आयरन-ग्रिल और लकड़ी के बाहरी दरवाजे वाली पुरानी लिफ्ट के बीच बच्चा फंस गया। मां फ्लैट का दरवाजा बंद कर रही थी, तभी सार्थक दरवाजा खोलकर लिफ्ट में घुस गया। अचानक लिफ्ट ऊपर बढ़ने लगी, अंदर का दरवाजा पूरी तरह बंद नहीं हुआ और बच्चा उसमें बुरी तरह फंस गया।