water entered houses... cg news hindi news cg bignews latestnews chhattisgarhnews cg bignews khabargali

बस्तर (khabargali) बस्तर में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है. नारायणपुर, सुकमा, और दंतेवाड़ा में बारिश ने सबसे अधिक क्षति पहुंचाई है. किरंदुल में एक बार फिर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जहां बंगाली कैंप में पानी घुस गया है। इस बार वन विभाग की लापरवाही को इसका कारण बताया जा रहा है। 

इससे नाराज लोगों को चेक पोस्ट को जाम कर दिया है। दंतेवाड़ा जिले में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे लौह नगरी में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बंगाली कैंप के कई घरों में पानी भर गया है।