when Bajrangi arrived with the police

भिलाई (khabargali ) रायपुर के बाद भिलाई में सुपेला थाना अंतर्गत तीन घरों में गौ मांस पकड़ा गया। हिंदू संगठन और बजरंग दल के लोग इसका विरोध करने फरीदनगर हड्डी गोदाम पहुंचे। उनके साथ सुपेला पुलिस भी थी। उसी समय लोकेश सोनी (23 वर्ष) ने अपने आप को कमरे में बंदकर फांसी लगा ली। परिजनों का आरोप है कि उनके लड़के ने बजरंग दल और पुलिस के डर से खुदकुशी की है। इधर पुलिस ने युवक के शव को लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। सुपेला पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तीन घरों में पकड़े गोमांस