wife and three-year-old daughter found in the same room... Khabargali cg news hindi news cg big news khabargali

राजनांदगाव (khabargali) शहर से महज 7 किलो मीटर दूर भंवरमरा गांव में शुक्रवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां पर एक कमरे में पति, पत्नी व 3 साल के एक बच्ची की लाश जली अवस्था में मिली है। मकान में गैस का सिलेंडर किचन की बजाय कमरे के बाहर रखा हुआ था। सिलेंडर का पाइप कमरे तक पहुंचा था। कमरे के अंदर खाट में पत्नी व बच्ची जली हुई थी। वहीं पति का शव भी जली अवस्था में जमीन पर था। यह हत्या है या फिर आत्महत्या। इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। एक ही परिवार के तीन लोगों की जली अवस्था में लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है।