will be held for 3 days cg news raipur news cg hindi news cg big news khabargali

रायपुर (khabargali)  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-24 की समय सारणी जारी कर दी है। लिखित परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा रायपुर के साथ सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर में आयोजित होगी। 26 जून को भाषा व निबंध, 27 जून को जनरल स्टडीस - 1 व 2, 28 जून को जनरल स्टडीस 3 व 4 और 29 जून को जनरल स्टडीस - 5 का पेपर होगा। पेपर दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षा के 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे।