this will be the world's longest driverless metro network new delhi big news latest news khabargali

नई दिल्ली (khabargali)  दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन अब पूरी तरह से ड्राइवरलेस हो गई है। इसका मतलब है कि अब इस लाइन की सभी ट्रेनें बिना किसी ट्रेन ऑपरेटर के अपने आप चल रही हैं। यह कदम दिल्ली मेट्रो के अत्याधुनिक तकनीक की ओर बढ़ते हुए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।  दरअसल, दिल्ली मेट्रो ने प्रणाली को साल 2020 में लागू करना शुरू किया था। अब यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है। चार चरणों में हुए इस बदलाव के बाद मई 2025 से मैजेंटा लाइन पर पूरी तरह ड्राइवरलेस ट्रेनें दौड़ रही हैं।

मैजेंटा लाइन पर पहली बार दौड़ी ड्राइवरलेस मेट्रो