will participate in Bastar Olympic program

रायपुर (khabargali) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिसंबर के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ आएंगे। वह सबसे पहले रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से बस्तर के लिए रवाना होंगे। बस्तर में जारी बस्तर ओलिंपिक खेल कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अमित शाह शामिल होंगे। 

प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों ने अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। खबर है कि अमित शाह नक्सलवाद की रणनीति को लेकर बस्तर में ही एंटी नक्सल ऑपरेशन के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक भी कर सकते हैं।