youth was carrying it on bike cg news cg big news cg latest news cg raipur news khabargali

रायपुर (khabargali)  रायपुर के खमतराई थाना पुलिस ने 56 किलो चांदी जब्त की है। इसकी कीमत करीब 60 लाख रूपए आंकी गई है। पुलिस के सूत्र बताते है कि ये चांदी युवक दुपहिया वाहन में बोरे में भरकर ले जा रहे थे। संदेह के आधार पर उन्हें जब रोका गया तो पुलिस के होश उड़ गए जब उन्होंने ये देखा कि बोरे के अंदर चांदी भरी हुई है। 

वजन करने पर पता चला कि ये जांची 56 किलो 300 ग्राम है। इसे महाराष्ट्र से लाना बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि इस चांदी की खरीदी के दस्तावेज सही है या नहीं, पुलिस ये भी जांच करने में जुट गई है कि ये किस व्यापारी की चांदी है।