10 हजार लोग करेंगे उप उच्चायोग का घेराव खबरगली Kolkata erupts over the murder of a Hindu in Bangladesh; 10

बांग्लादेश (खबरगली) बांग्लादेश  में एक हिंदू व्यक्ति की हुई बर्बर हत्या के विरोध में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने पार्टी नेताओं एवं समर्थकों के साथ सोमवार को यहां बांग्लादेशी उप उच्चायोग के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारी ने निजाम पैलेस से बेकबागन तक रैली का नेतृत्व किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए तथा पड़ोसी देश में हुई हत्या की बर्बर घटना की निंदा की और प्रदर्शन किया।