a 100-member police team was involved in this 72-hour secret operation

72 घंटे के इस गोपनीय ऑपरेशन में पुलिस की 100 सदस्यीय टीम थी शामिल

रायपुर (khabargali) दुनिया भर में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के चार शूटरों को रायपुर पुलिस ने राजस्थान पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने राजस्थान से एक और रायपुर से तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये सभी शूटर छत्तीसगढ़ के किसी कारोबारी की हत्या के मंसूबे से रायपुर पहुंचे थे। पुलिस ने इन शूटरों के कब्जे से एक पिस्टल, एक खाली मैग्जीन और 4 मोबाइल फोन जब्त किया है।