11 जुलाई को होगी सुनवाई खबरगलीElection Commission issued show cause notice to four political parties

रायपुर (khabargali)  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर स्थित चार राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विगत छह वर्षों (वर्ष 2019 से) में इन दलों द्वारा न तो किसी लोकसभा चुनाव और न ही किसी राज्य विधानसभा अथवा उपचुनाव में कोई उम्मीदवार खड़ा किया गया है।