28 महिलाओं ने भरा नामांकन...रायपुर नगर निगम के महापौर प्रत्याशियों देखें सूची

रायपुर (खबरगली) रायपुर नगर निगम के महापौर प्रत्याशी के नाम निर्देशन पत्र का समेकित विवरण इस प्रकार है - आम आदमी पार्टी सेे डॉ. शुभांगी अंजू चंद्रशेखर तिवारी, भारतीय जनता पार्टी सेे मीनल चौबे, इंडियन नेशनल कांग्रेस सेे दीप्ति प्रमोद दुबे, बहुजन समाज पार्टी सेे डॉ. सितारा खान, शिवसेना सेे अनीता कुलदीप, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से चांदनी साहू, शिवसेना (यू.बी.टी.) से ज्योति सिंह, धूं सेना से मीना तिवारी (अधिवक्ता), गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से प्रिया शर्मा, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से ऋचा वर्मा, शक्ति सेना (भारत देश) से सविता शैलेन्द्र बंजारे तथा निर्दलीय में डॉ.