38वे राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में छ ग को पहला स्वर्ण पदक कोरबा की कलरीपायतु खिलाड़ी मिशा सिन्धु ने दिलाया

रायपुर (खबरगली) राष्ट्रीय खेल उत्तराखण्ड में शामिल "कलारिपयात्तु" खेल में राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कोरबा की कु मिशा सिन्धु ने (कोइपोररू - unarmed combat) फाइट इवेन्ट (40 - 60kg) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक से कलारिपयात्तु खेल में छत्तीसगढ़ का खाता खोला है।