40 मिनट तक फंसे रहे पूर्व सीएम और महापौर खबरगली Indigo flight gate got locked in Raipur airport

रायपुर (khabargali) स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में दिल्ली से रायपुर पहुंची इंडिगो फ्लाइट का गेट लॉक हो गया। करीब 40 मिनट तक गेट लॉक रहा। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक इस फ्लाइट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक चातुरी नंद और रायपुर महापौर मीनल चौबे समेत 35 से ज्यादा लोग सवार थे।