रायपुर (khabargali) प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं। इनमें 5-5 रायपुर और अंबिकापुर में मिले हैं। इसके अलावा दो दुर्ग, राजनांदगांव बिलासपुर, धमतरी और सरगुजा से एक-एक हैं। अंबिकापुर में मिले मरीजों में दो मेडिकल स्टाफ शामिल हैं। सभी नए मरीजों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है।
इससे पहले गुरुवार को रायपुर में कोविड के एक ही दिन में 10 नए मरीज मिले हैं। पिछले 4 दिनों में कोविड के 50 नए मरीज मिले हैं। इनमें गुरुवार को 11, बुधवार को 8 और मंगलवार को 14 नए मरीज मिले थे। कोविड अब तक प्रदेश के 11 जिलों में फैल चुका है।