5 people including mother and son die Utrakhand news hindi news khabargali

चंपावत (खबरगली) उत्तराखंड में चंपावत जिले से एक बुरी खबर सामने आई है। लोहाघाट-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बागधारा के पास एक बारात का वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा गुरुवार देर रात हुआ। पिथौरागढ़ जिले के शेराघाट निवासी बबलू की बारात चंपावत जिले के बालातड़ी गांव आई हुई थी। शादी समारोह के बाद बारात दुल्हन को विदा कर देर रात लौट रही थी। इसी दौरान लगभग 2:30 बजे बोलेरो (नंबर यूके04 टीबी 2074) लोहाघाट-घाट हाईवे पर बागधारा के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।