7 people including loco pilot killed; passengers rescued by cutting bogies with gas cutter; Railways announces compensation

गैस कटर से बोगियों को काट कर यात्रियों को निकाला गया

रेलवे ने मुआवजे का किया ऐलान

बिलासपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार दोपहर एक रेल हादसा हो गया, जब एक MEMU पैसेंजर ट्रेन का कोच मालगाड़ी से टकरा गया. यह हादसा बिलासपुर स्टेशन के पास शाम करीब 4 बजे हुआ. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस टक्कर में 7 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं. टक्कर इतनी भीषण थी कि पैसेंजर ट्रेन का एक कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया.