75 फीसदी काम पूरा खबरगली PM-E-buses will run first from Bhilai

भिलाई (khabargali) छत्तीसगढ़ में सबसे पहले भिलाई से प्रधानमंत्री (पीएम) इलेक्ट्रिक-बस सेवा शुरू होगी। डी मार्ट, नेहरू नगर के सामने बस स्थानक का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। बस स्थानक में बाउंड्रीवाल पहले ही बन चुकी है। अब बसों को खड़ी करने और चार्जिंग पाइंट का काम चल रहा है। भिलाई से राजधानी रायपुर समेत अन्य स्थानों के लिए 50 बस दौड़ेगी।