8 नक्सली ढेर... Encounter between security personnel and Naxalites

नारायणपुर(khabargali) जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम कुतुल में शनिवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। वहीं, मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के गोली से एक एसटीएफ का जवान बलिदान और एसटीएफ के दो जवान घायल हैं। संयुक्त अभियान में नारायणपुर-कोण्डागांव- कांकेर- दन्तेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ व आईटीबीपी 53वीं वाहिनी , बीएसफ 135 वीं वाहिनी का बल शामिल है।