अब प्रदेश में 1980 सीटों पर प्रवेश खबरगली Rawatpura government's recognition of new session cancelled

रायपुर (khabargali)  छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस की 150 सीटें कम हो गई हैं। दरअसल सीबीआई के छापे के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन ने नवा रायपुर स्थित रावतपुरा सरकार निजी मेडिकल कॉलेज को नए सेशन के लिए जीरो ईयर घोषित कर दिया है। यानी सीटों का रिनुअल नहीं किया गया है।

रावतपुरा के साथ मध्यप्रदेश, उत्तप्रदेश समेत अन्य राज्यों के 6 निजी कॉलेजों में जीरो ईयर घोषित किया गया है। यही नहीं एनएमसी के 4 एसेसर को भी ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया गया है। पत्रिका ने 3 जुलाई के अंक में सीबीआई छापे के बाद रावतपुरा मेडिकल कॉलेज में इस साल हो सकता है जीरो ईयर शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।