Adani Power Raigarh's green initiative on World Environment Day: Target of planting 80 thousand saplings

रायगढ़ के प्लांट परिसर में 500 पौधों के रोपण से अभियान की शुरुआत ,प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने और प्रोत्साहन के लिए जूट बैग्स का वितरण

150 बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

रायगढ़ (खबरगली) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के पुसौर प्रखण्ड में अदाणी पावर लिमिटेड, रायगढ़ की ओर से इस वर्ष ‘वैश्विक स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण का अंत’ की थीम पर "हरित पर्यावरण पहल” की शरुआत की गई है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इस सराहनीय पहल के तहत अदाणी पावर रायगढ़ ने वर्ष 2025-26 में कुल 80 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष