All India Vaishnav Brahmin Seva Sangh

अ.भा. वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ का दीपावली मिलन समारोह

रायपुर (khabargali) गले मेें तुलसी की कंठी, वैष्णव जनों की पहचान है। वैष्णव ब्राह्मण समाज की दानशीलता का उदाहरण पूरे छत्तीसगढ़ के लिए जानने योग्य है। आजादी से पहले राजनांदगांव रियासत के वैष्णव राजा महंत दिग्विजय दास ने न सिर्फ राजनादगांव रियासत के लिए भूमिगत नाली की योजना बनाई, बल्कि रायपुर के लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके इसकी व्यवस्था की। उक्त उद्गार मुख्य अतिथि दूधाधारी मठ के महंत एवं गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ.