Anudeep Dey

पटना (khabargali) वेब बैठक समारोह का २८वां एपिसोड एक शास्त्रीय कार्यक्रम के साथ हुआ। मुख्य कलाकार पटना से श्री अनुदीप डे के गायन से यह कार्यक्रम क्रिसमस के दिन बेहद सुमधुर ढंग से प्रसारित हुआ। श्री डे ने राग हंसध्वनि से अपनी प्रस्तुति शरू की जिसमे उन्होंने विलंबित एकताल में एक बंदिश तथा द्रुत तीनताल में छोटा खयाल गा कर ऑनलाइन दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।अपनी शास्त्रीय दक्षता को प्रमाणित करने के उपरांत श्री अनुदीप डे ने राग मिश्र खमाज में एक ठुमरी,"कौन गली गयो श्याम" तथा इसके उपरांत राग मिश्र पहाड़ी में एक सुप्रसिद्ध भजन, "जमुना किनारे मेरो गाँव, सांवरे अयि