Anulom-Vilom Pranayama and Udgeeth Pranayama

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस जुनवानी भिलाई का आयोजन

भिलाई (khabargali) राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस जुनवानी भिलाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सात दिवसीय योगाभ्यास का आयोजन "योगध्यानम" के विषय पर 15 जून से 21 जून की अवधि में किया गया। "स्वास्थ के लिए योग" थीम के अंतर्गत यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।