appeals to PM Modi for help cg news cg hindi news cg big news kanker news cg latest news khabargali

कांकेर (khabargali) कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम कन्हारगांव निवासी मयंक साहू  ईरान-इजराइल युद्ध के बीच ईरान में फसे हुए है। मयंक मर्चेंट नेवी कंपनी में कार्य के लिए ईरान गए थे लेकिन युद्ध के हालात के चलते अब तक उनकी वापसी नहीं हो सकी है। बेटे की सलामती और सुरक्षित वापसी को लेकर उनके परिजन बेहद चिंतित हैं।