छत्तीसगढ़ का युवक मयंक साहू ईरान में फसा,पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार

Chhattisgarh youth Mayank Sahu stuck in Iran, appeals to PM Modi for help Chhattisgarh news big news hindi news latest news khabargali

कांकेर (khabargali) कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम कन्हारगांव निवासी मयंक साहू  ईरान-इजराइल युद्ध के बीच ईरान में फसे हुए है। मयंक मर्चेंट नेवी कंपनी में कार्य के लिए ईरान गए थे लेकिन युद्ध के हालात के चलते अब तक उनकी वापसी नहीं हो सकी है। बेटे की सलामती और सुरक्षित वापसी को लेकर उनके परिजन बेहद चिंतित हैं। 

मयंक के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बेटे की सुरक्षित वापसी की अपील की है। परिजनों का कहना है कि मयंक ने चेन्नई से मर्चेंट नेवी का कोर्स किया था जिसके बाद उन्हें ईरान की एक मर्चेंट कंपनी में नौ महीने के अनुबंध पर नौकरी मिली। वह पिछले छह महीनों से ईरान में कार्यरत हैं। इसी बीच ईरान और इजराइल के बीच जारी हिंसक संघर्ष और युद्ध के हालात ने वहां फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। 

भारत सरकार की ओर से कई नागरिकों को स्वदेश लौटाया गया है, लेकिन अभी भी कुछ लोग ईरान में फंसे हुए हैं जिनमें मयंक भी शामिल हैं। मयंक के पिता गंधर्व साहू ने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद से परिवार का दिन-रात एक सा हो गया है। हर पल यह डर सता रहा है कि बेटा किस स्थिति में होगा। उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से अपील की है कि मयंक को जल्द से जल्द सुरक्षित भारत लाया जाए। 

Category