बीजेपी ने बनाई लोकसभा चुनाव की रणनीति

रायपुर (khabargali) भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गांव चलो अभियान की शुरुआत कर दी है। इसके तहत भाजपा के कार्यकर्ता गांव-गांव तक जाएंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राज्य में विष्णु देव साय सरकार की योजनाओं से जनता को अवगत कराएंगे। रविवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, सह प्रभारी, लोकसभा चुनाव प्रभारी, लोकसभा विस्तारक, चुनाव प्रबंधक कमेटी सह प्रभारी संयोजक, सह संयोजक और जिलाध्यक्षों की चुनावी कार्यशाला रखी गई, जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई।