बस्तर में वाटरफॉल से गिरे 2 पर्यटकों की मौत

जगदलपुर (खबरगली) मेन्द्री घूमर जलप्रपात से नीचे गिरने से 2 लोगों की मौत के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर के पर्यटन केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं, लेकिन इस बार हादसा चित्रकोट और तीरथगढ़ वाटरफॉल जैसी जगह पर नहीं बल्कि मेंद्री घूमर में हुआ है. यह पर्यटन स्थल चित्रकोट वाटरफॉल से करीब 22 किलोमीटर दूर बारसूर मार्ग पर है. यहां उंचाई से बारिश के मौसम में बेहद खूबसूरत जलप्रपात गहरी खाई में जाते हुए बनता है. आम दिनों में यहां पर्यटक गहरी खाई के नजदीक बैठना पसंद करते हैं.