Bhilai IIT got 73rd position... Big news hindi news khabargali

भिलाई (khabargali) देशभर के कॉलेजों की नेशनल फ्रेमवर्क रैंकिंग केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को जारी कर दी है। इस सूची में छत्तीसगढ़ से सिर्फ दो संस्थानों को रैंकिंग में जगह मिली है। आईआईटी भिलाई को 73वें स्थान पर रखा गया है। इसी तरह एनआईटी रायपुर 71वें स्थान पर शामिल हुआ है।आईआईटी भिलाई अभी बिल्कुल नया संस्थान और तेजी से डेवलप हो रहा है, इसके बावजूद आईआईटी ने महज एक साल में ही रैंकिंग के लिए प्रदर्शन सुधारा है।