Big news: These leaders including Brijmohan Agarwal from Raipur got tickets for Lok Sabha elections 2024

रायपुर (khabargali) कांग्रेस से पहले बाजी मारते हुए भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए सभी 11 नामों का ऐलान कर दिया है। आज भाजपा की पीसी में इन नामों का ऐलान कर दिया गया।

यहां से इनके नाम तय

रायगढ़ से राधेश्याम राठिया, जांजगीर चांपा से कमलेश जांगड़े, कोरबा से सरोज पांडेय, बिलासपुर से तोखन साहू, राजनांदगांव से संतोष पांडेय, दुर्ग से विजय बघेल, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद से रूप कुमारी चौधरी, बस्तर से महेश कश्यप, कांकेर से भोजराज नाग